कर्मनाशा की हार पार्ट - 6 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा रेलवे स्टेशन यात्रियों को करता है परेशान


                              कर्मनाशा रेलवे स्टेशन 

                                                        कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर बंद शौचालय की तस्वीर 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भले ही भारत को 99.5% शौच मुक्त कर देने का दावा करे लेकिन उन्हीं के महकमे में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है. जी हाँ कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय तो बन गया लेकिन यात्रियों के सुविधा के लिए आज तक खोला नहीं गया. बल्कि रेलवे प्रसाशन शौचालय के दोनों दरवाजों (पुरुष/स्त्री शौचालय) पर बड़ा-बड़ा ताला लगाया हुआ है जिससे की आने वाले यात्री उसका उपयोग न कर सके. जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर पहुँचने वाले यात्रियों को अव्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के आभाव में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

आपको हमने पहले ही “#कर्मनाशा की हार” पार्ट -1 में बताया था कि कर्मनाशा बाज़ार में एक भी सार्वजानिक शौचालय नहीं है. जिसके चलते कर्मनाशा बाज़ार में आये हुए लोगों बल्कि रेलवे स्टेशन पर आ रहे यात्रियों को भी रेलवे ट्रैकों पर जाकर खुले में शौच करना पड़ता है.
कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को होने वाली और भी समस्याएं .

ट्रेनों का इंतजार करने के लिए यात्रियों को सीमेंट के बने शेडों के निचे तपती गर्मी में बैठना पड़ता है. सभी प्लेटफार्म पर पंखे तो लगे है लेकिन चलते नहीं. येसे में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में घंटों तक उसी शेडों के निचे रहना पड़ता है.

यहाँ के सीढियों पर शेडों नहीं लगा है जिसके कारण दोपहर के वक्त यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने में काफी परेशानी होती है.

नोट - इस मुद्दे को मैं इस लिए उठा रहा हूँ कि आज से 5 दिन पहले वाराणसी से आ रहा एक परिवार कर्मनाशा स्टेशन पर उतरा वो परिवार चिरईगांव का रहने वाला था उसके बेटे को शौच लगा था. वो स्टेशन पर बने शौचालय के पास गया लेकिन उसमे ताला लगा हुआ था. बच्चे को बहुत तेज शौच लगी थी. मजबूरन उसके पिता को उसे रेलवे स्टेशन के उत्तर में खेतों में लेकर जाना पड़ा.

फ़ोटो आभार - विनय जैसवाल, अभिषेक तिवारी



Comments

Popular posts from this blog

कर्मनाशा की हार पार्ट- 3 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा की हार पार्ट - 11 | बिहार | कैमूर | कर्मनाशा | मलेरिया | भ्रष्ट सरकार | भ्रष्टाचार |