कर्मनाशा की हार पार्ट- 4 | द सहाफत न्यूज़ |

भानपुर कुराडी सड़क ख़राब होने से लोगों का हाल बेहाल


नेशनल हाइवे से  भानपुर कुराडी को जोड़ने वाली सड़क


बिहार के सुसाशन बाबू नितीश कुमार जी बिहार की छबि को लेकर भले ही बड़े-बड़े भाषण दे. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का वादा करें । लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और राजनेताओं की इच्छाशक्ति के अभाव के चलते कर्मनाशा बाज़ार से भानपुर होते हुए कुराडी तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर रो रही है। आपको बता दें कि इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और तो और इन गांवों के बच्चें भी इसी सड़क से होते हुए अपने स्कूल को जाते है. फिर भी इस सड़क के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है. सड़क में जगह-जगह पर गड्ढे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां कर रही है। सड़क ख़राब होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते यहाँ पर प्रतिदिन कोई न कोई हादसा होता रहता है अब तो हालत यह हो गई है कि अभिभावक भी अपने बच्चों को इस रास्तें से स्कूल भेजने से डरते है.
सड़क के बारे में कुछ ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

राहुल यादव – सड़क ख़राब होने की वजह से यहाँ आयेदिन दुर्घटना होता रहता है. आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पता है.
रौशन राय – सड़क ख़राब होने से गाड़ी का टायर पंचर हो जाता है और नए गाड़ी का हालत ख़राब हो जाता है. सबसे ज्यादा बच्चों और महिलाओं को आने जाने में दिक्कत होती है.

फ़ोटो आभार – अभिषेक तिवारी, आयुष कुमार



Comments

Popular posts from this blog

कर्मनाशा की हार पार्ट- 3 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा की हार पार्ट - 6 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा की हार पार्ट - 11 | बिहार | कैमूर | कर्मनाशा | मलेरिया | भ्रष्ट सरकार | भ्रष्टाचार |