कर्मनाशा की हार पार्ट – 9 | द सहाफत न्यूज़ |

#सीमेंट गिट्टी वाली पक्की सड़क टूटी तो जिम्मेदार कौन 


गुप्ता कॉलोनी की टूटी सड़क 

#सीमेंट गिट्टी वाली पक्की सड़क अगर कुछ ही महीनों में टूट जाये तो सवाल तो उठेंगे ही – आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है ?
1. ठेकेदार...... ?
2. पंचायत के सदस्य (मुखियाँ से लेकर वार्ड मेंबर तक) ........ ?
3. आला अधिकारी...... ?
जी हाँ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना सड़क 10 ही महीनों में ख़राब हो गया. आपको बता दें कि G.T. रोड से रेलवे उसपार की तरफ जाने वाली सड़क (गुप्ता कॉलोनी) अभी कुछ ही दिनों पहले बना था. लेकिन अब उसमे जगह-जगह पर दरारे आ गई है और कई जगह पर बरसात की वजह से सड़क धस गई है. देखा जाये तो इस मार्ग से कई गाँव जुड़े हुए है. जब से इस मार्ग को पक्कीकारण किया गया है लोगों का आना जाना अधिक हो गया है. इस सड़क से स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ-साथ स्कूली वाहन भी चलते है. सड़क में दरार पड़ने व बरसात की वजह से जगह-जगह पर टूटने से पैदल और वाहनों से चलने वाले लोगों और स्कूली बच्चे हर दिन अपनी जान जोख़िम में डालकर जा रहे है.
आप खुद सोचिए कि अगर कोई सड़क कुछ महीनों पहले बनी और टूट गई तो इसका साफ-साफ अर्थ निकलता है कि उसके क्वालिटी और मात्रा में कमी की गई है. फिर भी आपलोग कैसे चुप रह सकते है आखिर क्यों आप लोग सबकुछ देखते हुए भी बोलते नहीं.

नोट- यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा. – भगत सिंह

फ़ोटो आभार - अभिषेक तिवारी (कर्मनाशा)

                                                                                        छवि 



Comments

Popular posts from this blog

कर्मनाशा की हार पार्ट- 3 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा की हार पार्ट - 6 | द सहाफत न्यूज़ |

कर्मनाशा की हार पार्ट - 11 | बिहार | कैमूर | कर्मनाशा | मलेरिया | भ्रष्ट सरकार | भ्रष्टाचार |